रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) हाल ही में झबरेड़ा के व्यापारी की दुकान में हुई 9 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी उसके घर से भी बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में बस स्टैण्ड के नजदीक रोहित ट्रेडिंग कंपनी में बुधवार की रात्रि छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोर द्वारा गल्ले से 9 लाख रुपये की नगदी चोरी की गई थी और जब वह उसे बोरे में भरकर छत पर आया, तो इसी दौरान गश्ती पुलिस द्वारा हाॅर्न दिया गया, जिससे डरकर वह मकान की छत के रास्ते कूद गया। पुलिस ने सुबह के समय जब घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो व्यापारी की नगदी एक कट्टे से बरामद की गई। साथ ही सीसीटीवी खंगाले गये तथा छः पल्लेदारों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

जब जांच आगे बढ़ी, तो मोहल्ला छावनी निवासी सतीश को चिन्हित किया गया और उसके मकान पर दबिश दी। पुलिस ने सतीश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जहां साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी प्लास्टिक के डब्बे से बरामद हुई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी दुकान में पहले पल्लेदारी करता था और चोरी करने से दो दिन पहले उसने दुकान की रैकी की थी। छत के रास्ते वह टीन की चादर के बोल्ट खोलकर दुकान में घुसा और गल्ले का ताला तोड़कर नगदी चोरी कर बोरे में भर ली। लेकिन पुलिस की गाडी का सायरन सुनकर वह डर गया और भागने की कोशिश में बोरा भी मौके पर छूट गया। इसी दौरान दुकान के उपर से गुजर रही विद्युत लाईन से टकराकर घायल हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए घर में ही लेटा रहा। उन्होंने बताया कि अरोपी के सिर में विद्युत तार का गहरा करंट लगा हैं तथा उसका ईलाज पुलिस कस्टडी में देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share