रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर, मंगलौर के प्रधानाचार्य की बेटी आयुषी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएसजे की परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल कर जज बनने में कामयाबी पाई है। इस कामयाबी से परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
प्रधानाचार्य अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि आयुषी ने सेंटऍस स्कूल रुड़की से 12वीं की पढ़ाई की, जबकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पांच वर्षीय बीए, एलएलबी की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ हासिल की। उसका सपना शुरू से ही जज बनने का था। 2022 में डिग्री हासिल करने के साथ ही तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। बताया कि प्री-मेन्स के बाद 30 अगस्त को साक्षात्कार का रिजल्ट आया, जिसमें 300 प्रतिभागियों में से उन्हें 66वीं रैंक मिली। आयुषी की मां बीना दुबे और बड़ी बहन अस्तिता दुबे का कहना है कि आयुषी ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आयुषी ने उत्तराखंड पीसीएसजे की प्री परीक्षा भी क्वालीफाई कर ली है। वही आयुषी बेटी की उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। व्यायाम शिक्षक आलोक द्विवेदी ने कहा कि होनहार बेटी ने समाज और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान निश्चित रूप से सफलता की ओर अग्रसर है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share