रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की के बच्चों के लिए आज का दिन एक उत्सव सरीखा साबित हुआ। प्रातः काल प्रार्थना सभा के साथ जहां पहले बच्चांे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती की अग्रिम तैयारियों के अन्तर्गत उनके भारतीय एकता एवं अखंडता में दिये गये योगदान पर संक्षिप्त भाषण प्रस्तुत किये, वहीं विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य जोर विज्ञान का दैनिक जीवन में प्रयोग, विज्ञान के सिद्धांत, अविष्कार, अविष्कार कर्ता, पशु-पक्षी एवं आधुनिक यंत्रों तथा मशीनों आदि से संबंधित प्रश्न प्रार्थना सभा के मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाकर श्रव्य दृश्य माध्यम से पूछे गये। विज्ञान क्विज में विद्यालय के चारों सदनों की टीमों ने हिस्सा लिया तथा कांटे की टक्कर के बीच रमन सदन को 20 अंकों के साथ विजेता घोषित किया गया। कड़ी स्पर्धा के बीच अशोक एवं रमन सदन में टाई हो रही थी तथा अंतिम राउंड तक दोनों के 18 अंक थे, लेकिन तत्पश्चात् दोनों के बीच उच्च स्तरीय प्रश्नों के माध्यम से एक ओर राउंड चलाया गया, जिसमें रमन सदन ने बाजी मारकर अपने अंक 20 कर लिये और अशोका सदन को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। टैगोर सदन को 17 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज इसकी मुख्य विशेषता यह थी कि इसमें केवल चुनी हुई टीमें ही नहीं अपितु श्रोता के रुप में उपस्थित बच्चे भी हर राडंड के बाद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे और प्राथमिक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर बच्चों से भी प्रश्न पूछे जा रहे थे, जिसका उत्तर देने पर उन्हें तुरंत ही पुरस्कार भी दिया गया। इस क्विज में बच्चों का जोश देखते ही बनता था। जहां एक ओर विद्यालय के बच्चे विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, वहीं डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक टिकट डिजाइन चित्रकला प्रतियोगिता में भी 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया तथा बच्चों ने डाक टिकटों के लिए मनोरम चित्र डिजाइन किये।

उधर प्राथमिक विभाग में आज ‘आनंद दिवस’ जिस ‘फन-डे’ का नाम दिया गया हैं, मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रद्दी सामान से एक से बढ़कर एक वस्तुएं तैयार की। इन प्रतियोगिताओं के बाद बच्चों के द्वारा तैयार किये गये डिजाईन एवं वस्तुओं की विद्यालय में एक प्रर्दशनी भी लगाई गई, जिसका सभी भ्रमणकताओें ने आनंद लिया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में विज्ञान एवं कलां के साथ-साथ सृजनशीलता पर भी ध्यान देेने का परामर्श दिया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनवृत्त पर भी प्रकाश डाला। क्विज का संचालन शिक्षिका शीतल राणा ने किया। वहीं डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का संयोजन श्रीमति संगीता पंवार के हाथोें में रहा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से हरेन्द्र कुमार, हरीश चंद्र भट्ट, तृप्र्ता शर्मा आदि विज्ञान शिक्षकों के साथ-साथ विकास कुमार धीमान, दीपक शर्मा, पुरूषोत्त्म शर्मा, इंदु किरण सैनी व विपिन कुमार पांडे तथा घनश्याम बादल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share