रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) हाल ही में सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह का दबदबा रहा। उन्होंने आज देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पर पहंुचकर दो निर्दलीय जिपं सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व सांसद डॉ. निशंक के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई।


26 सितंबर को मतदान के बाद 28 जुलाई को मतगणना शुरू हुई। जो 30 सितंबर तक चली। इन विजयी प्रत्याशियों में हबीबपुर कुडी जिपं क्षेत्र से निर्वाचित प्रत्याशी रीतू रानी पत्नि गोपाल कुंडलीवाल व भगवानपुर चंदनपुर जिपं सीट से श्रीमति कमलेश को आज पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार सांसद के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही आशा जताई कि जो वायदे उन्होंने जनता से चुनाव में किये थे, वह अब भाजपा पार्टी के बैनर तले उन्हें पूरा करने का काम करेंगे। वहीं नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह व विधायक प्रदीप बत्रा को भरोसा दिया कि वह पार्टी की रीति-नीति से जनता को अवगत करायेंगे और क्षेत्र की जनता का चहंुमुखी विकास करायेंगे। जो भी योजनाएं आयेंगी, उन्हें धरातल पर उतारकर विकास किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह का खानपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी काफी दबदबा हैं। जहां भाजपा के सत्ताधारी नेता अपने-अपने जिपं सदस्यों को जितवाने में नाकाम नजर आये, वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने अपने निर्दलीय दो प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा की झोली में डाला और पंचायत चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराया। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व सांसद डॉ. निशंक ने ठाकुर संजय सिंह की पीठ थपथपाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share