रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन के संरक्षक पवन भारतीय ने बताया कि हाल ही में उनकी टीम द्वारा 368 किमी की 5 दिवसीय मैराथन पूरी कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया था। इसी क्रम में 18 से 26 अक्टूबर तक 9 दिवसीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं, यह मैराथन दल्लावाला से प्रारम्भ होकर झूलाघाट भारत-नेपाल बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहित कर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि ‘गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन’ अपने 9 दिवस में क्रमवार ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, थराली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, दान्या से होते हुए रामेश्वर में पड़ाव डालेगी। इस मैराथन के माध्यम से वन्यजीव, संरक्षण, स्वच्छता व जैविक कृषि हेतू जन सामान्य में जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन भी किया जायेगा। इस मैराथन के सुचारू संचालन व प्रबन्ध्न हेतू एक बैठक 21 सितंबर को चंद्रपुरी बांगर में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा का निर्धारण किया गया। बैठक में मैराथन के संरक्षक पवन भारतीय प्रबंधक तक्षशिला संस्थान, देवभूमि अबाल ग्रुप के संस्थापक आदित्य शर्मा, आशीष शर्मा, दिग्विजय सिंह, मैराथन टीम लीडर संजीव कुमार सैनी के अलावा मैराथन टीम के सदस्य अंकित कुमार, अनुज सैनी, अर्जुन सैनी, जितिन चौहान, श्रवण कुमार, मिंटू सैनी, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share