रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा पहली बार हरिद्वार में पूर्ण बहुमत के साथ जिपं का बोर्ड बनाने जा रही हैं। लोगों के मन में भाजपा को लेकर काफी उत्साह हैं। उक्त बात आज हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि पहली बार जनपद हरिद्वार में भाजपा का रेगूलर बोर्ड बनने जा रहा हैं। लोगों में भाजपा को लेकर काफी विश्वास बढ़ा हैं। पिछले दिनों भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद, बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता समेत तमाम लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इसका मतलब साफ है कि प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर मुहर लगाई हैं। जिससे यह भी साबित हो गया है कि केवल भाजपा ही सत्ता चला सकती हैं और केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं। अन्य दल केवल जनता के वोटबैंक का इस्तेमाल कर सत्ता का दुरूप्रयोग करते हैं। कहा कि भाजपा सरकार में पंचायत विभाग में बड़े कार्य हुये। गांव-गांव तक मोदी सरकार ने भारी भरकम बजट जारी किया, ताकि ग्रामीण अंचल का पूर्ण रुप से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहंुच रहा हैं। वहीं उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा सरकार ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के रिसोर्ट पर बुल्डोजर चलवाया और उनके पिता व भाई को भाजपा की सदस्यता से बर्खास्त करते हुए उन्हें राज्यमंत्री के पद से भी हटा दिया गया हैं। वहीं उन्होंने बैकडोर से हुई भर्तियों के निरस्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष की प्रशंसा की और कहा कि सरकार जल्द ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर संज्ञान लेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आदेशानुसार उनके द्वारा गोद लिये गये गांव में सारी योजनाएं नहीं लगाई जा सकती। जितना गांव के विकास के लिए जरूरी होगा, उतना ही कराया जायेगा। प्रेसवार्ता में विधायक प्रदीप बत्रा, जिला महामंत्री आदेश सैनी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, दिनेशानंद भारती, बृजमोहन सैनी, ओमप्रकाश जमदग्नि, कुंवर नागेश्वर, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
