रुड़की। ( बबलू सैनी ) स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 हार्डवेयर संस्करण का मेगा ग्रैंड फिनाले, जो दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल में से एक है तथा जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद नवाचार और समस्या-समाधान की संस्कृति को विकसित करना है, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में 25 अगस्त 2022 की सुबह शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त 2022 की शाम को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागी छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की। आईआईटी रुड़की की टिंकरिंग लैब उत्तराखंड में एकमात्र नोडल केंद्र है, जो स्मार्ट इंडिया हार्डवेयर हैकथॉन (एसआईएचएच-2022) के इस मेगा ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कर रहा है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 का यह 5वां संस्करण एमएचआरडी इनोवेशन सेल द्वारा 25 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 19 टीमों और 150 प्रतिभागियों ने इस गौरवशाली प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतिभागी पांच डोमेन समस्याओं जैसे स्मार्ट ऑटोमेशन, ब्लॉकचैन और साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट शिक्षा और विविध विषयों पर काम कर रहे थे। इस तरह की नवोन्मेषी प्रतियोगिताओं के अलावा, इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया। संस्थान में सभी प्रतिभागियों को बधाई देने के लिए एपीजे अब्दुल कलाम ब्लॉक एल-2 में समापन समारोह, जो पांचवें दिन आयोजित हुआ था, उसमें टीम के सभी सदस्यों, सलाहकारों, विशेषज्ञों और आयोजन दल को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरण किया गया। विजेताओं में क्रमशः टीम वॉटर गार्डियन, डेयरी फार्म के लिए जीरो स्पिलेज मिल्किंग कैन, की फोक्स, इनोवेटर्स के कार्यक्षेत्र में स्मार्ट ऑटोमेशन अन्य विविध, आपदा प्रबंधन और स्मार्ट शिक्षा शामिल थे।