रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार एक प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून स्थित सचिवालय पहुँचे, जहां उन्होंने नव नियुक्त अपर सचिव ओमकार सिंह का पगड़ी पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान उत्तराखंड शासन में अपर सचिव नियुक्त होने पर उन्होंने ओमकार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि
ओमकार सिंह जैसे अधिकारियों के कारण प्रदेश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। इस दौरान उन्होंने अपर सचिव ओमकार सिंह को बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एक ओर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान रोका हुआ है, दूसरे विद्युत विभाग उन्हें वसूली के लिए प्रताड़ित कर रहा है, जिससे किसान बेहद मानसिक तनाव से गुजर रहा है। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के एससी मनीष चंद्रा को फोन पर आदेशित किया कि या तो मिल से संपर्क कर किसानों की बकाया वसूली उनसे ली जाए या किसानों को भुगतान होने तक राहत दी जाए। जिस पर चौधरी सुभाष नंबरदार ने अपर सचिव का आभार जताया और कहा कि वास्तव में ओमकार सिंह ईमानदारी की प्रतिमूर्ति है। जिस तरह निस्वार्थ भाव से वह अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है, वास्तव में वह काबिले तारीफ है। वहीं अपर सचिव ने चौधरी सुभाष नंबरदार का हृदय से आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी भी रुप में किसानों का शोषण नही होने दिया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पत्रकार बबलू सैनी, ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ. चन्दन कुमार शर्मा ने भी नव-नियुक्त अपर सचिव ओमकार सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की।