रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कांस फिल्म महोत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह पर आईआईएफटी रुड़की की छात्रा द्वारा बनाई गई ड्रेस का शूट हुआ। यह आयोजन के इतिहास में पहली बार है कि भारत का कोई भी फैशन संस्थान भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। फैशन शूट के दौरान केवल दो सेंटरों को मौका मिला, जिसमें आईआईएफटी रुड़की भी शामिल रहा। आईआईएफटी रुड़की ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया। इसके बाद फ्रांस में स्थित एफिल टॉवर जो विश्व के सात अजूबों में से एक हैं, के सामने भी शूट हुआ। जो हर स्टूडेंट डिजाईनर के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं। लंदन में क्विन प्लेटिनम जुबली के दौरान आईआईएफटी के चेयरमैन ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर लंदन के मशहूर पॉवर ब्रिज के सामने शूट किया गया। जिसमें आईआईएफटी रुड़की की ड्रेस भी शामिल थी। इसके बाद यू.के. के लिसेशटर शहर में शानदार बॉलीवुड एनट्रवकेंजा में आईआईएफटी द्वारा फैशन शो किया गया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की और फैशन शो देखने को भारी भीड़ उमड़ी। बातचीत के दौरान आईआईएफटी रुड़की की डायरेक्टर नीलम बत्रा एवं राजेन्द्र बत्रा ने बताया कि अब इंटरनेशनल फैशन शो में भाग लेने की तैयारी शुरू होने वाली हैं। जिसमें मॉरिशश और लंदन फैशन शो भी शामिल हैं। छात्राएं बेहद उत्साहित हैं और इस उपलब्धि की खुशी में संस्थान में भी पार्टी आयोजित की जायेगी। आईआईएफटी रुड़की की छात्राओं ने यह साबित कर दिखाया कि इस छोटे शहर से होने के बावजूद आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आपके अंदर जज्बा और सही दिशा-निर्देशन हैं, तो बुलंदियों को छू सकते हैं। वहीं सुनहरा अवसर देने के लिए उन्होंने आईआईएफटी के चेयमरैन रतनदीप लाल का आभार प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share