रुड़की। ( बबलू सैनी )
नकली टाटा का नमक बेचने वाले 7 दुकानदारों को भगवानपुर पुलिस व कंपनी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 133 पैकेट भी बरामद किए गए।
भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश चन्द फील्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर लक्ष्मीनगर दिल्ली मय टीम द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गयी कि कम्पनी को टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने बाजार में नकली टाटा नमक मार्का बेचने वालो के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया हुआ है। आज पुलिस के साथ टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के बाजार का सर्वे किया। इस दौरान मालूम हुआ कि भगवानपुर में कुछ दुकानदारों द्वारा नकली टाटा नमक मार्का से नमक बेचा जा रहा है। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा कापी राईट एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त नमक की कालाबाजारी रोकने के संबंध में तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा योगेश सोलंकी के साथ भगवानपुर बाजार में अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की गयी, तो मुरसलीन पुत्र एजाद निवासी सिमालका जुनारदार सहारनपुर, हाल दुकान मालिक स्काई प्रोविजन स्टोर रायपुर, दुकान मालिक मौहम्मद साकिब पुत्र मतलूब हसन निवासी खेलपुर भगवानपुर हाल दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर रायपुर रोड भगवानपुर, दुकान मालिक जुरफान पुत्र हमीद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर, तालीम पुत्र सलीम दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर चुडियाला रोड भगवानपुर, सादिक पुत्र गुलजार निवासी मक्खनपुर दुकान मालिक गुलजार प्रोविजन स्टोर जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर, अमजद पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान नसीम टैडिग कम्पनी सिकरौडा रोड और सलमान पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान मालिक सम्राट कॉप्लेक्स में स्थित नसीम ट्रेड्रस की दुकानों पर छापेमारी की गयी, तो उपरोक्त दुकानदारों की दुकानों से कुल 133 पैकेट नकली टाटा नमक मार्का बरामद हुआ, जिसके आधार पर 7 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। नकली नात्मक की पहचान टीम के सदस्य योगेश सोलकी फील्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर द्वारा की गयी। पूछताछ के बाद आरोपी दुकानदारों का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अनिल बिष्ट, सिपाही रविदत्त, हो0गा0 मुकेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share