रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुये हमले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताआंे ने मंगलौर कोतवाली का घेराव करते हुए सीओ मंगलौर को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राकेश टिकैत को जेड-प्लस सुरक्षा देने की मांग की। बताया गया है कि कर्नाटक में एक प्रेसवार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने राकेश टिकैत पर हमला करते हुए स्याही फेंक दी थी। इसी के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने थाने पर धरना दिया। साथ ही नेताओं ने मांग की कि हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जोयगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ उकिमो, भाकियू गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, अरविंद राठी, विजय शास्त्री, रवि कुमार, रामपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, संजीव सैनी, सुक्रमपाल, इकबाल, चमनलाल, इन्द्रपाल, जनक, अमित, हरेन्द्र आदि मौजूद रहे।