रुड़की/बुग्गावाला। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री व औद्योगिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि जब आप बडे सपने देखोगे, तो आप कभी भी अकेले नही रहोगे और कड़ी मेहनत के बल पर जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।
वह आज बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा स्थित देव भूमि शिक्षा सदन क0उ0 माध्यमिक विद्यालय तेलपुरा में आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत के साथ उच्च विचार और बड़े सपने होना जरूरी है। क्योंकि जब आप बड़े सपनों के साथ कड़ी मेहनत करोगे, तो सफलता
निश्चित ही आपके कदमों को चूमेगी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं सानिया व अशफिया को अपने विवेकाधीन कोष से 11 हजार की स्कॉलरशिप देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया। साथ ही उनसे वादा लिया कि यदि वह इससे ज्यादा अंक इंटरमीडिएट में हांसिल करेंगी, तो यह स्कॉलरशिप उनके लिए दोगुनी कर दी जाएगी। इससे जहां अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे, वही उनमें शिक्षा के प्रति लगन भी बढ़ेगी। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यहां जिस प्रकार विद्यालय में छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत के साथ बेहतर अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर रहे हैं, यह वास्तव में स्कूल प्रबंधन और उनके शिक्षकों की कार्यकुशलता को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि वह जल्द ही बच्चों के बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था करायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्त सुविधाओं के चक्कर में न पड़ें और रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बने ओर देश व समाज की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ये ही बच्चे आगे बढ़ने के लिए अपने को संवारते है। विद्यालय ही एक ऐसी कड़ी है, जिसमें वह संस्कार, संस्कृति सीखते है। इसके बिना बच्चों में संस्कार की कमी मानी जाती है। कहा कि मैं ठाकुर संजय सिंह जैसे समाजसेवी लोगों को नमन करता हूँ जो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ही बच्चों को तराशकर उनका भविष्य बनाया जाता है। साथ ही कहा कि ठाकुर संजय सिंह द्वारा उनके विद्यालय में भी छात्रों की सुविधा हेतु सेवा कार्य किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर तथा छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति देकर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक व देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिन्हें अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल प्रबंधक संजय सैनी ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके स्कूल के बच्चे कड़ी मेहनत कर परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करते है, इसके पीछे उनके शिक्षकों की कड़ी लग्न ओर मेहनत है। बाद में हाईस्कूल में स्कूल टॉप करने वाली दोनों छात्राओं के साथ ही प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रवि वर्मा, शिक्षक विनेश यादव, डॉ. जसवंत सिंह चौहान, युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू तोमर भूपेंद्र चौहान, ठाकुर कुशलपाल चौहान, पंकज गर्ग, सुनील जायसवाल, पवन राणा, मोइन अहमद के साथ ही शिक्षक परवेज अहमद, परीक्षित काम्बोज, सावेज, अंकित गर्ग, पारुल चौहान, जोशी देवी, अभियोगिता, आशुतोष के साथ ही समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।