Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आईआईएफटी की छात्राओं के डिजाईनों ने फैशन वीक में बिखेरा जलवा, दुबई से मिला ऑफर

आईआईएफटी की छात्राओं के डिजाईनों ने फैशन वीक में बिखेरा जलवा, दुबई से मिला ऑफर

रुड़की। ( बबलू सैनी )  इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही हैं। हाल ही में हुये बीकानेर हाउस दिल्ली में द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में रुड़की के फैशन इंस्टिट्यूट आईआईएफटी मंे बनी ड्रेसेस ने जलवा बिखेरा, जिसे भारत के जाने-माने शो कोरिओग्राफर कौशिक घोष द्वारा निर्देशित एवं होस्ट किया गया। यहां मुंबई और दिल्ली के जाने माने ब्रांडस भी शामिल थे। इस फैशन शो में आईआईएफटी रुड़की की छात्राओं ने दो कैटेगरी ‘द एमबलिशड वेवस- एवं ‘द एमबलिशड सफायर’ में अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया, जिसमें अर्शी ने सहयोग किया।
नेहरू स्टेडियम स्थित इंस्टिट्यूट पर पत्रकार वार्ता करते हुए आईआईएफटी रुड़की की डायरेक्टर नीलम बत्रा तथा राजेंद्र बत्रा ने संयुक्त रुप से बताया कि इस फैशन शो की तैयारी पिछले 1 माह से चल रही थी, जिसमें सभी छात्राओं ने अपने-अपने डिजाइन स्वयं तैयार किए और कंपटीशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फैशन शो में आईआईएफटी रुड़की के लिए सेलिब्रिटी मॉडल मिसेस इंडिया 2019 शालिनी भाटिया एवं मींस मल्होत्रा शो शोस्टॉपर रही। इंस्टिट्यूट की कोर्डिनेटर वंशिका अग्रवाल ने बताया कि यह कलेक्शन आईआईएफटी रुड़की की डायरेक्टर नीलम बत्रा के दिशा-निर्देशन में तैयार किया गया, जो पहले भी देश-विदेश के कई बड़े फैशन शो में अपना परचम लहरा चुके हैं। इस कलेक्शन के लिए संस्थान की सभी ने सराहना की। साथ ही आईआईएफटी के फाउंडर एवं चेयरमैन रत्नदीप लाल ने भी सराहा। दिल्ली में फैशन शो के दौरान आईआईएफटी रुड़की के कलेक्शन को देखकर उन्हें दुबई में होने वाले फैशन शो के लिए भी ऑफर मिला, जिसे लेकर सभी छात्राएं बेहद उत्साहित है। इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर नीलम बत्रा ने बताया कि आईआईएफटी के 60 संस्थानों एवं 80 हजार से अधिक छात्राओं में से इस आयोजन में शामिल होने के लिए सिर्फ तीन ब्रांच को मौका मिला, जिसमें आईआईएफटी रुड़की भी शामिल है। बताया कि इस आयोजन में इंस्टिट्यूट से वंशिका अग्रवाल, रचना, शायना, वैशाली, कृति, सरिता, सिमरन, शिवानी दाबसा, हिमांशी, अंबिका, स्वाति, रिया, मनप्रीत, शिवानी, आर्ची त्यागी, शैली, आशा, देविका, प्रिया, ईशा, अंजू आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share