रुड़की। ( बबलू सैनी ) राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल, मोर्चे के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी ने राजस्थान सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रत्येक कार्मिक का अधिकार हैं, इसलिए यह पूरे देश में लागू की जानी चाहिए और अन्य सरकारें तथा केंद्र सरकार भी इस महत्व को समझे ओर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को समाप्त करें। वहीं डॉ. नवीन सैनी ने कहा कि मोर्चा पिछले दो वर्षों से इस मांग को उठाता आ रहा हैं। यही नहीं हमने सड़क से सदन तक सरकारों को चेताया, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को अभियान के तहत 80 हजार पोस्ट कार्ड भी भेजे, उन्होंने गहलौत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि उत्तराखण्ड में भी दस मार्च को परिणाम के उपरांत नई सरकार पुरानी पेंशन को विधायकों की तरह ही राज्य कर्मियों के लिए लागू करेगी। जिला मंत्री संदीप शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी मोर्चे ने यह मुद्दा दलों के द्वारा प्रमुखता से उठवाया और उन्होंने इस बात को माना तथा विधानसभा सत्र में इसे पारित कराने की बात भी कही। जबकि करण मेहरा इस मुद्दे को सदन में दमदार तरीके से उठाते रहे हैं। वहीं जिला उपाध्यक्षा डॉ. रक्षा रतूड़ी ने पाचंवी विधानसभा के पहले ही पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद जताई और कहा कि यह प्रस्ताव उत्तराखण्ड में जल्द पारित होगा। वहीं समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा कि पेंशन वास्तव में कर्मियों का अधिकार और बुढापे का सहारा हैं। सरकार को ओपीएस पुनः लागू करनी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी ने उन सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया जो इस आन्दोलन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से लगातार जुड़े रहे। इस मौके पर प्रवीण जटलाना, कुंज बिहारी, सतीश सैनी, विजय सक्सेना, अजय पंवार, लाल सिंह, मांगेराम, तरूण शर्मा, सुनीता, सुषमा थपलियाल, मनोज सैनी, भूपेन्द्र सिंह, संदीप सिंह ने भी राजस्थान सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share