रुड़की। ( बबलू सैनी )  रुड़की नगर निगम के पार्षदों के निशाने पर फिर एक बार महापौर गौरव गोयल आ गये हैं। इस बार पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर महापौर गौरव गोयल पर पत्रावलियां घर ले जाने का आरोप लगाया हैं। पार्षदों ने इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा हैं। विगत दिनों निगम के कर्मचारियों ने भी महापौर पर मानसिक रुप से उत्पीड़न और शोषण करने का आरोप लगाया था।
रुड़की नगर निगम के पार्षदों के निशाने पर फिर एक बार महापौर गौरव गोयल हैं। इस बार पार्षदों ने नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि महापौर गौरव गोयल द्वारा कार्यालय से लगभग 50 निर्माण अनुभाग की पत्रावलियां अपने घर ले जाई गई है और पत्रावलियों में महापौर द्वारा बैक डेट में टिप्पणियां भी अंकित की जा रही हैं, जो कि पूर्ण रुप से अवैध हैं। पत्र में कहा गया है कि सर्व विदित है कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा की जा रही जांच में यह बात सामने आई थी कि निर्माण कार्यों के निष्पादन में अधीक्षण का अधिकार नगर आयुक्त को होता हैं और महापौर द्वारा अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पत्रावलियोें में निर्देश जारी किये जा रहे हैं। पार्षदों ने यह भी बताया कि नगर निगम कर्मचारियों द्वारा दो दिन पहले भी महापौर पर मानसिक उत्पीड़न और शोषण करने का आरोप लगाया था। पूर्व में भी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी, जिसकी जांच नगर आयुक्त के पास आई थी, लेकिन वह भी लंबित हैं। पार्षदों ने मांग की कि जांच को पूरा कर कार्रवाई की जाये। क्योंकि जांच न होने के कारण मेयर द्वारा बार-बार इस प्रकार के कृत्य किये जा रहे हैं। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में धीरज पाल, धीराज सिंह, प्रमोद पाल, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share