हरिद्वार।
डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ जारी धरने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी आंदोलनरत कर्मी देवपुरा चौक पर एकत्रित हुए, जहां से हरिद्वार के विभिन्न विभागों व संघों के कार्मिकों/प्रतिनिधियों के साथ रैली में प्रतिभाग किया।
यह रैली नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां उत्तराखंड पर्वतीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन, फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उत्तराखंड सेवानिवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद, उत्तराखंड राजकीय वाहन चालक संघ, राजकीय चतुर्थ कर्मचारी महासंघ, राजकीय सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण समिति, उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, उत्तराखंड के प्रांतीय व जिला संघ घटकों के विभिन्न संवर्गों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कर्मचारियों के समर्थन में प्रतिभाग किया गया और सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री व वन मंत्री के नाम एक ज्ञापन हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ सौंपा, जिसमें अवगत कराया गया कि तत्काल डीएफओ धर्म सिंह मीणा का स्थानांतरण किया जाए, क्योंकि उनका कर्मचारियों के प्रति तानाशाही रवैया बेहद अशोभनीय और निंदनीय है उनके अधीन कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। साथ ही कहा कि उनके स्थानांतरण ना होने तक आंदोलन जारी रखने तथा मांग ना माने जाने की स्थिति में आंदोलन को उग्र करने की सरकार को चेतावनी दी गई। रैली के उपरांत कर्मचारियों द्वारा डीएफओ कार्यालय में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई तथा विभागीय उच्चाधिकारियों में सरकार को चेताया कि यदि जल्द ही शासन स्तर से धर्म सिंह मीणा का स्थानांतरण नहीं किया जाता, तो विभाग के कार्यालयों में कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 20 दिसंबर को उत्तराखंड शासन व वन विभाग के उच्चाधिकारियों के लिये बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। धरना स्थल पर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र पांडे प्रांतीय नेतृत्व के अन्य व्यक्तियों के साथ पहुंचे और धरने में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि उनके द्वारा आज वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के संबंध में अवगत कराया तथा डीएफओ के स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मंत्री ने कर्मचारियों से हो रहे उत्पीड़न को समझा और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अनिल चौधरी, केसी शर्मा, धर्मेंद्र, प्रेमलाल शाह, मुयाल, एसएन शर्मा, राजबीर सिंह, हरीश भट्ट, बद्री प्रसाद सकलानी, जमुना, प्रसाद भट्ट, सुरेंद्र चौहान, रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेड़ा, पुष्पा जोशी, मयूरी गौत्तम, किरण रावत, संजय कुमार, रामकुमार वर्मा, रंजन कुमार, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अनुज सैनी, अरुण सैनी, बबिता, निशा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।