रुड़की।
उत्तराखंड प्रदेश के रग्बी खेल के खिलाड़ियों में रुड़की के 48 खिलाड़ी, जिसमें 24 सीनियर खिलाड़ी व 24 जूनियर खिलाड़ी सम्मिलित हैं, का चयन भारत की राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप, जो उड़ीसा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में होने जा रही है, के लिए हुआ है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने जा रहे इन खिलाड़ियों को प्रदेश की भाजपा सरकार अथवा किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा उत्तराखंड से उड़ीसा (भुवनेश्वर) तक आने जाने के किराए व अन्य सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई, जिस कारण सभी खिलाड़ियों के खेल का भविष्य अधर में पड़ गया।
जब यह जानकारी कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता को प्राप्त हुई, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे सभी खिलाड़ियों से जाकर संपर्क किया और आज अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने जा रहे हैं रग्बी के समस्त खिलाड़ियों को आमंत्रित करते हुए उन्हें उड़ीसा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर तक आने-जाने के किराए हेतु 24,000 की धनराशि का चेक भेंट किया। साथ ही रग्बी के समस्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल में भाग लेने जाने के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उड़ीसा प्रदेश के भुवनेश्वर राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने जा रहे हैं रग्बी के खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता के कार्यालय पर रुड़की महानगर अध्यक्ष कलीम खान, सेवादल राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह रोड, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, विपिन गोयल, हरिद्वार लोकसभा प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग पंकज सोनकर, रुड़की विधानसभा प्रभारी मेनपाल सिंह, अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष मोहम्मद साहिल, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव हाजी नौशाद अली, प्रदीप पंडित, महानगर महामंत्री मनोज जयंत, लवी त्यागी, पूर्व झबरेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्फैत अली, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, सानीज सिद्धकी, रईस अहमद, अमित सोनकर, सरवन गोस्वामी, मकसूद हसन, सुशील कश्यप, मनोज पवार, जसविंदर सिंह, हेमेंद्र चौधरी, बाल चंद सैनी, मोहम्मद रेहान, सौरभ चौरसिया, चंद्रभान स्नेही, सुधांशु गेरा, आशिक त्यागी, यथार्थ शर्मा, राहुल शर्मा, मनोज कुमार, नितिन पाल, बबलू सिंह, मोहम्मद ज़ाकिर आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे।
आर्ट
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार