रुड़की/संवाददाता
महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी गीता कार्की ने आज आर्य समाज मंदिर रुड़की में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सोहम बाबा (यथार्थ गीता प्रचारक) के सौजन्य से यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के हस्त लिखित श्रीमद्भागवत यथार्थ गीता का 150 ग्रन्थों का वितरण किया गया। सोहम बाबा के आशीर्वाद से सभी भाई-बहनों सहित यथार्थ गीता प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी गीता कार्की ने बताया कि इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर हमारे सभी पदाधिकारियों और योग शिक्षक और सहयोग शिक्षक सभी लोगों ने श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने की इच्छा जताई थी। सोहम बाबा (यथार्थ गीता प्रचारक) से सम्पर्क करके 150 श्रीमद्भागवत यथार्थ गीता और 50 जीवनादर्श एवं आत्मानुभूति की ग्रन्थ दिलाने की अपील करते हुए सभी भाई-बहनों में वितरण किए। गीता कार्की ने बताया कि इसके अलावा आज सभी सम्मानित सज्जनों को मुख्य योग शिक्षिक अंकित कुकरेती के माध्यम से एडवांस योग की जानकारी भी दी।
जिला प्रभारी गीता कार्की ने बताया कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए योग अति आवश्यक है गीता कार्की ने बताया कि रूड़की शहर में 16 निशुल्क योग क्लास महिला पतंजलि योग समिति के योग शिक्षिकाओं के द्वारा चलाये जा रहे हैं गीता कार्की खुद भी सहयोग शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दे रही है। उनका कहना है कि योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करें आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग को अपनाएं और खुद को स्वस्थ्य रखते हुए अन्य सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share