रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिविल लाइंस स्थित मिनरल वर्ल्ड स्कूल में 14वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में स्कूल के चेयरमैन आशा चंद्रा, स्कूल मैनेजर अर्पण शेखर गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन आशा चंद्रा ने कहा कि छोटे बच्चे मिट्टी के घड़े के समान होते हैं, इन्हें जिस प्रकार मोटिवेट किया जाए वे उस दिशा में पहल करते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चे ने जिस प्रकार अपनी प्रतिभा दिखाई है, उसे ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों में उनके स्कूल के स्टाफ द्वारा गुणवत्तापूर्ण व उच्च कोटि की शिक्षा दी जा रही है। स्कूल मैनेजर अर्पण शेखर गुप्ता ने कहा कि सफलता मिले या ना मिले हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए। अपने प्रयास से ही हम ऊंची उड़ान भर सकते हैं। साथ ही कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे रहा है। अभिभावक को भी इस दिशा में सार्थक पहल करने की जरूरत है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, रिले रेस, हर्डल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल स्पर्शा गुप्ता ने स्कूल में आए सभी अभिभावकों को स्कूल के वार्षिक उत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जा रही है जिससे कि वह अपने भविष्य को अच्छा वह उज्जवल बना सके। इस अवसर पर आपुशकी कौशिक, एकता, प्रकृति, दिव्या गौतम, आशा जियाल, अनुष्का, मोनिका, मंजू शर्मा, नीरू अरोड़ा के अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों में टीआना गुप्ता, वन्या अरोड़ा, गीतांजलि, तिरनाभ, मायरा, लीडिया, आदित्य, शब्दा, संस्कार, ईबाद, आदित्य आदि बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।