रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज हयूमन वेलफेयर काउंसिल और नेशनल हयूमन राईट कमेटी के द्वारा नगर निगम रुड़की के हॉल में राष्ट्रीय एकता के आधार पर ‘मानवता का संदेश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा एड. ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुको के पूर्व रिटा. जज डॉ. आनंद वर्द्धन शर्मा रहे। कार्यक्रम को मौलाना मोहसीन उस्मानी नदवी देहली, मौलाना सलमान हुसैन नदवी लखनउ, बाबा धर्मेन्द्र सिंह निहंस सिंह बरेली, महंत हंसानंद सरस्वती जूना अखाड़ा हरिद्वार, फादर डॉ. एम0डी0 थामस दिल्ली, गौरव गोयल मेयर रुड़की ने सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि यह देश सर्वधर्म के लोगों का हैं। कुछ लोग इस देश को बांटने का काम करते हैं, लेकिन हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के कारण आज तक उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुये। वक्ताओं ने कहा कि यह देश अनेकता में एकता का देश हैं। जहां सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं और सभी त्यौहार एक-दूसरे के साथ बैठक मनाते हैं। कहा कि विश्व में अन्य कोई देश नहीं, जहां सर्वधर्म के लोग बैठकर आपसी में सभी त्यौहार को मनाते हैं। यह अद्भुत नजारा सिर्फ भारत देश में ही देखने को मिलता हैं। साथ ही सभी ने अपने देश की अमन-खुशहाली का नारा दिया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा एड., डॉ. ओपी वर्मा, डॉ. मुकेश सैनी, राव आफाक अली, मकबूल कुरैशी को राष्ट्रीय एकता अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ए.आर. खान व मो. आदिल पफरीदी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अहमद अब्दुल्ला व साहिल माधोपुरी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share