रुड़की। ( बबलू सैनी ) सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलडा गांव निवासी जीशान अली एवं लंढौरा नगर पंचायत के रहने वाले अफजाल ने हैदराबाद में हुए पंजा कंपटीशन एवं अन्य खेलों में भाग लेकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
ज्ञात रहे कि यह दोनों युवा हैदराबाद में चल रहे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे। यहां इन्होंने प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल कर हरिद्वार जिले के साथ ही बेलडा गांव का भी नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं ओर गांव पहंुचने पर सभी खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। बतायागया है कि यह दोनों युवा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बावजूद इसके उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से यह मुकाम हासिल किया। यह दोनों युवा खेलों में अधिक रुचि रखते हैं ओर अपनी कड़ी मेहनत के बल पर जीत हासिल की। अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत हैं। युवा चाहे, तो अपनी मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल कर सकता हैं। मैेडल प्राप्त करने वाले युवाओं में जीशान अली, अफजाल अली, शहजाद अली, साकिब, शाहरुख, नरेंद्र, मोनू, सुलेमान आदि युवा शामिल है।