रुड़की। ( बबलू सैनी ) हरिद्वार रोड़ स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) का युवा और सांस्कृतिक उत्सव जायन-2022 का आज शुभारम्भ हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चांसलर जे.सी. जैन रहे। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा, पहले व दूसरे दिन के कई आकर्षक कार्यक्रमों के अलावा तीसरे दिन बॉलीवुड के मशहूर गायक स्टेबिन बेन को लाइव परफॉरमेंस के लिए आमंत्रित किया गया है। जायन-2022 के अंतर्गत विभिन्न चरणो की कई  प्रतियोगिताए जैसे गायन, नृत्य, मॉडलिंग, फैशन शो आदि आयोजित की जाती है, कई राष्ट्रीय स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और छात्र इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। जिनसे मिस्टर व मिस जायन घोषित किये जाने के साथ-साथ पुरुस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की संस्कृति समिति ऊर्जा द्वारा किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक निदेशक श्रीमती चारु जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) में यह कार्यक्रम पिछले 23 वर्षो से लगातार होता आ रहा है। गत वर्षो में लॉक डाउन के कारण आयोजन नहीं हो पाया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छिपी कला को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनको कलाकार के रुप में विकसित करना एवं सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराना है। आयोजकों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि जे.सी. जैन ने कहा कि आज भारत युवाओं का देश है। ये युवा शक्ति ही आज भारत की सबसे बड़ी ताकत है। संस्कृति व सामाजिक मूल्यों को आगे की तरफ ले जाने के साथ-साथ उनके कंधों पर देश के विकास की भी  बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा संस्तृतिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति एवं मूल्यों के संवाहक होते है, जो इन्हे आने वाली पीढियों तक ले जाते है आने वाली पीढ़ियां उनका लाभ उठाती है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. बी.एम. सिंह, डॉ. मनीष माथुर, डीन डॉ. डी वी गुप्ता, डॉ. वी के सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. रवि रस्तोगी, डॉ. सागर गुलाटी, भूपाल आर्य, मयंक देव, डॉ. नितेश दत्त, मयंक लखोटिया, अभिनव आर्य, पारुल कुमारी, संचिता सिंह समेत समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share