रुड़की।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक और युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि सुबह करीब 7:30 स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि बीटी गंज क्षेत्र स्थित गंगनहर के पुल से एक लड़का व एक लड़की नहर में कूद गये हैं। इस सूचना के बाद चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश साह को मौके पर भेजा गया। उनके द्वारा जल पुलिस के स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों को तलाश किया गया। परंतु कोई सफलता नहीं मिली। हरिद्वार से जल पुलिस की बोट मंगाकर तलाशी अभियान जारी है। वहीं पुलिस को मौके पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसके आधार पर नहर में कूदने वाले लड़का लड़की की पहचान सुधांशु पुत्र संजय कुमार (20) निवासी सलेमपुर राजपूताना एवं युवती की पहचान निवासी कृष्ण नगर गली नम्बर 10 के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अपने स्तर पर हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जबकि गोताखोरों का रेस्क्यू जारी है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
फ़िल्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
गंगनहर में युवक-युवती ने लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश कर रही पुलिस
