रुड़की। ( बबलू सैनी ) 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस अवसर नगर स्थित पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की शक्ति केंद्र-9 पर योग शिविर कैम्प के कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवींन कुमार जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्र संम्मान संघ कृष्णदत धीमान के आवास पर योगाचार्य तिलकराम चौहान कायाकल्प योग ट्रस्ट संस्थापक द्वारा व माधव शाखा आवास विकास में नगर संघ संचालक जल सिंह के सानिध्य में लोगों ने योग अभ्यास किए। योगाचार्य तिलकराम ने योग के माध्यम से योग में शामिल नागरिकों को बताया कि योग प्राचीन काल की स्वस्थवर्द्धक प्रक्रिया है, जिसे प्रत्येक मनुष्य को दिनचर्या बनाकर स्वयं को बीमारियों से दूर रखना चाहिए। आज के युग में देश ही नहीं विदेशों में भी योग को नियमित जीवन सार बनाया जा रहा हैं इस अवसर पर भाजपा नेता एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि यू तो प्राचीन काल से जिन लोगों ने योग को दिनचर्या बनाया था, वह आज भी दीर्घायु व स्वस्थवर्द्धक दिखाई देते हैं। इसके साथ ही समूचे विश्व स्तर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने जन-जन को योग प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में योग के प्रति अत्यधिक महत्व देकर भारत में जनजागरण किया। माधव शाखा में उपस्थित नगर संघसंचालक जलसिंह सैनी ने विचार व्यक्त किए कि योग स्वस्थवर्द्धक मनुष्य के जीवन का सार है। इस कारण हम सबको योग को दिनचर्या बनाना नितांत आवश्यक हैं इस अवसर पर गुलशन बेदी, अनुज आत्रेय, सुधीर चौधरी, पवन कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, पूर्व सभासद सुधीर जाटव, नीरज कपिल, प्रवीण सबरवाल, अशोक आर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, हरिकृष्ण बंसल, डॉ. शशिमोहन गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कपिल, डॉ. नाथीराम सैनी, राकेश गिरी आदि मौजूद रहे।