रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भाजपा नेता एवं क्वाड्रा संस्थान रुड़की के ज़नसम्पर्क अधिकारी, योगाचार्य संजय सैनी को नेपाल ज्योतिषीय संगोष्ठी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष महासंघ द्वारा काठमांडू (नेपाल) के एक होटल (लो मुस्तांग) में भव्य कार्यक्रम के दौरान विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित (डॉ.) दिवाकर शर्मा की उपस्थिति में पंचमवेदा अवार्ड व पशुपतिनाथ अवार्ड से पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू के मूल पुजारी गणेश भट्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश के अलावा नेपाल के कई विद्वान, वास्तु शास्त्री, ज्योतिष के साथ ही भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, आसाम, केरला, तमिलनाडु से गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस उपलब्धि पर योगाचार्य संजय सैनी ने सभी धर्मात्माओं व गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि य़ह अवसर उनके लिए भगवान पशुपति नाथ जी की अनुकम्पा एवं श्रद्धेय गुरु पंडित दिवाकर शर्मा व क्वाड्रा संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह के आशीर्वाद का फल है, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि आज विश्व-सनातनी संस्कृति योग, आयुर्वेद, ज्योतिष की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है, जिसमें योग जीवन जीने की एक अदभुत कला साबित हो रही है, जिसका महत्त्व सभी विद्याओं में परस्पर दिखता है। इसी में वेदों की ऋचाएं, ज्योतिष, वास्तु, योग एवं समस्त देवो का निवास है, जो इस ब्रह्म तत्व को नहीं जानता, उसके लिए शब्दामिका निष्प्रयोज्य है, जो उस अक्षर ब्रह्म को जानता है, वही ब्रह्म सम्बन्धी चर्चाओ में स्थान पाने योग्य है। वेदो में प्रतिपाद्य विषय ब्रह्म ज्ञान ही है। योगाचार्य संजय सैनी को इस उपलब्धि पर रुड़की शहर के उनके समर्थकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।