रुड़की। ( बबलू सैनी )  21 जून विश्व योग दिवस पर सलेमपुर स्थित शिवांश गार्डन में एक योग कार्यक्रम कर योग दिवस मनाया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी रोहताश आर्य, हाकम सिंह आर्य पूर्व जिला प्रधान आर्य समाज हरिद्वार रहे। इस योग शिविर में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य कर्मवीर महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी वक्ताओं ने योग के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को हमे प्रतिदिन करना चाहिए। इस अवसर पर कवि किसलय क्रांतिकारी, कवि विनय प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुलेख चंद, योगाचार्य कुमार राम, डॉ. बृजपाल, भाजपा जिला मंत्री प्रवेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता नरसिंह, वरिष्ठ संघ नेता पवन, अंग्रेस पाल, रोमा, समाज सेवी अनूप, बिनोद, सुरेश, विदेश, राजीव, मोहित अग्रवाल मण्डल महामंत्री कलियर, कदम सिंह भाजपा नेता, नीलम भाजपा नेत्री, वरिष्ठ आर्य समाजी सुमंत सिंह आर्य, किसान नेता विकास सैनी, राजकुमार रिम्स कॉलेज के डारेक्टर, अजीत देशवाल, संदीप पूरी, कवि तेजपाल ‘तेज’, बालेश सैनी, सचिन शर्मा, गौरव, सुनीता सैनी, नीरज एडवोकेट, शिवचन्द रामपाल, अंकित, रामपाल, शिवम कुमार, नितिन अमन, इंदु सैनी, दुर्गा, विराट, महिमा, संजय, आर्य, पुरोहित बलवन्त सिंह आर्य, आर्य समाज जिला प्रधान, यशपाल सिंह, रितिक आर्य, जम्बू प्रसाद, मनोज शर्मा, बिनोद शर्मा, कविता, सुशील, जहान्वी, हेमेंद्र भाटिया, राजीव रंजन, सोनू, अमित, आलोक, के.पी. सिंह, बृजेश, निशांत आदि बड़ी संख्या में योग प्रेमी मौजूद रहे। शिविर का संचालन प्रख्यात कवि किसलय सैनी क्रांतिकारी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share