हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार के एक बाबा की दूसरी प्रेमिका ने एक संतान को जन्म दिया है। संतानोत्पत्ति के बाद से जहां बाबा टेंशन में हैं वहीं कुछ संतों में हर्ष की लहर है। हर्ष की लहर का इस बात से ही पता चलता है कि उपनगरी कनखल के रहने वाले एक संत ने ताऊ बनने की खुशी में मिठाई तक बांटी। नाम ना छापने की शर्त पर वृद्ध संत ने बताया कि उनके गुरु भाई की प्रेमिका ने करीब 15 दिन पूर्व एक संतान को जन्म दिया है। जबकि बाबा की एक अन्य प्रेमिका भी पूर्व में एक बच्चे को जन्म दे चुकी है। बताया कि स्वंय को विद्वान समझने वाला एक चर्चित बाबा पूरा रसिया और लम्पट है।प्रेमिका पर किसी की नजर ना पड़े और किसी को बाबा का भेद पता ना चले इसके लिए बाबा ने अपनी प्रेमिका को हरिद्वार से बाहर रखा हुआ था, जहां बाबा के दूत करीब-करीब प्रतिदिन प्रेमिका का हालचाल जानने के लिए जाते थे। संत ने बताया कि देव दीपावली से पूर्व संतान का नामकरण बिना पिता बने बाबा की अनुपस्थिति में शिक्षानगरी में होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share