रुड़की। ( बबलू सैनी ) कृष्णानगर गली नं. 20 ध्ुा्रव गार्डन में सरिता बडथ्वाल, आशा धस्माना तथा रेखा निर्वाल ने सभी बहनों के साथ तीज मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान महिला पतंजलि योग समिति की पूर्व अध्यक्षा प्रेमबाला आर्य एवं ज्ञान देवी मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं बालिका आराध्या, नंदनी, गुनगुन व तनु ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान झूला-झूलना एवं सामूहिक नृत्य और कई रंगारंग प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम संचालिका सरिता बडथ्वाल ने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी मंे से ऐसे सामूहिक रुप से लोकपर्व मनाकर अपनी परंपरा एवं संस्कृति को जिंदा रखे तथा आपस में सहयोग और प्रेम को बढ़ावा दे। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे। वहीं रेखा निर्वाल ने कहा कि सावन माह की तीज से पुनः त्यौहारों के सिलसिले श्ुारू हो जाते हैं। वहीं आशा धस्माना ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि यह कार्यक्रम बहनों की एकता की मिशाल हैं। इस मौके पर मोहिनी रस्तौगी, दीपा शर्मा, प्रीति, मंजू रावत, रेनू उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में बहनें मौजूद रही।