रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं शाखा के उपाध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला द्वारा सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत कर की गई। तत्पश्चात् वंदेमातरम् के बाद कार्यक्रम के संयोजक दिलीप प्रधान एवं सह-संयोजिका श्रीमति वेणू मोहन द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों का राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की प्रांत प्रकल्प संयोजिका श्रीमति अनिता गुप्ता द्वारा ड्रा निकालकर कार्यक्रम के लिये क्रमांक आवंटित किया। इस कार्यक्रम में स्कॉलर्स एकेडमी, श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या इंटर कॉलेज रुड़की, श्रीमति नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल रुड़की, द् ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल रुड़की एवं नवरचना पब्लिक स्कूल रुड़की के प्रत्येक स्कूल से कक्षा-6 से 12 की कक्षा के 8 विद्यार्थी टोन वादकांे ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों को हिन्दी तथा संस्कृत भाषा के गीत प्रस्तुत करना था। जिसका समय सात-सात मिनट रहा। सभी बच्चों द्वारा बेहतर ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुती दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मोमेंटों दिये गये एवं सभी टीमों के सदस्य आने वाली प्रथम विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। अन्य टीमों को सांत्वना स्वरुप चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कॉलेज  रुड़की एंव द्वितीय स्थान श्रीमति नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल रुड़की तथा तृतीय स्थान नवरचना पब्लिक स्कूल

रुड़की एवं टीम विजेता (ट्रॉफी) श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कॉलेज रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सलेवान एवं नीरज मितवा रहे। विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सचिव राकेश गर्ग के धन्यवाद प्रस्ताव, राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में सचिव राकेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष आरडी सिंह, एसएस नागपाल, श्रीमति स्नेहा नागपाल, श्रीमति कुसुम काला, श्रीति मीनू प्रधान, शाखा संरक्षक अरविंद गुप्ता, डॉ. अजय भार्गव, हर्ष प्रकाश काला, अनिल गुप्ता, श्रीति लीला शर्मा आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share