रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की प्राथमिक शाखा केशव भवन में 12 दिवसीय टैलेंट BONANZA कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 13 मार्च को प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह तथा केशव भवन की प्रभारी श्रीमती शमा अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की अन्तर्निहित कुंठित एवं सुप्त प्रतिभा को निखारना है, अर्थात उनके बौद्धिक कौशल का विकास करना है। बच्चे भविष्य में आने वाली मुश्किलों का सामना दृढ़ता और मनोयोग के साथ कर सकें और अपने जीवन के चरम उद्देश्य को सरलता के साथ प्राप्त कर सकें। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसी भावी पीढ़ी का विकास करना है, जो मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत होकर देश को परम वैभव तक ले जाने में सक्षम हो तथा आत्मविकास के प्रति सचेत रहे। इस कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्या भारती द्वारा बच्चों को तकनीकी के माध्यम से रुचिकर, बोधगम्य तथा सारगर्भित शिक्षा हेतु छोटे-छोटे वीडियो बनाए गए। ताकि पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का विकास सुगमता से हो सके। इस समष्टिगत विचार को ध्यान में रखते हुए हमारे मुख्य विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा, पाककला, हिन्दी शुद्धवाचन एवं लेखन, इंग्लिश शुद्ध वाचन एवं लेखन, पुस्तक कला आदि रहे। बच्चों ने अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस 12 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 25 मार्च 2023 को मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. रजनी लखानी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह तथा केशव भवन की प्रभारी श्रीमती शमा अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके मातृ सम्मेलन के रूप में सम्पन्न किया। जिसमें मातृशक्ति की तरफ से श्रीमती साक्षी चैधरी, नीना तथा मुख्य अतिथि डाॅ० रजनी लखानी ने विद्यालय के संस्कार पक्ष की भूरि- भूरि प्रशंसा की। डॉ. रजनी ने अपने वक्तव्य में कहा, नारी अबला नहीं है वह ज्ञान, शक्ति, त्याग की साक्षात प्रतिमूर्ति है। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम नगर के सम्भ्रान्त लोगों की उपस्थिति में अपने सकारात्मक परिणाम के साथ सम्पन्न हुआ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share