भगवानपुर।
विधायक ममता राकेश के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने 4.5 करोड़ के मोटर मार्ग पर स्वीकृत कर दी गई है। अब क्षेत्रवासियों को यातायात की परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
विधायक ममता राकेश द्वारा विधानसभा भगवानपुर में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 4.5 करोड़ रुपये की सडके स्वीकृत करायी गयी है। जिसके लिए विधायक ममता राकेश ने मेहनत की और अधिकारियों से मुलाकात कर इस कार्य को जल्द शुरू कराने को कहा।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सडके बनने से लोगों को यातायात में होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी। जो रूके हुए काम है, उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क पक्की करने का कार्य दोगुनी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और ड्रेनेज सिस्टम के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आयेगा।