रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देवभूमि आदर्श सोसाइटी के तत्वाधान में आदर्श नगर स्थित वेंकट हॉल में डिजिटल रामलीला मंचन पर हर बार की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह से किया जा रहा है, जिसके लिए देवभूमि आदर्श सोसाइटी के टीम पूरी भक्तिभाव से इसमें लगी हुई है। आरती में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने जिस तरह से अपना जीवन जिया, हमें भी उसी प्रकार अपना जीवन यापन करना चाहिए। आज हम सभी को श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर में विगत कई वर्षों से हो रही रामलीला सामाजिक सद्भावना तथा समरसता का भी प्रतीक है। समिति अध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि उनके समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है, वहीं समिति के द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाते हैं, इससे पूर्व श्री राम लीला महोत्सव का हवन-पूजन कर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कमल भाटी, सुभाष चन्द्र, राज भाई, आशीष कश्यप, नितिन शर्मा, सचिन शर्मा, अभय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। मेयर गौरव गोयल को समिति की ओर से पटका तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।