रुड़की।
शशि कुमार सैनी ने अपने भेजे पत्र में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि मोहल्ला कृष्णानगर, शास्त्री नगर, सलेमपुर आदि क्षेत्र रुड़की नगर निगम के अंतर्गत आते हैं।
परंतु जलकल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के दिन नगर से 10 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय मंगलोर में जमा कराए जाते हैं।
जोकि उपभोक्ताओं को 10 किमी दूर मंगलोर में जाने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य शशी कुमार सैनी ने कहा कि इससे पूर्व ही क्षेत्र के सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता को इस बाबत अवगत कराया गया कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र के समस्त जलकल उपभोक्ताओं के बिल नगर निगम जल संस्थान रुड़की में जमा कराए जाएं
और ग्रामीण क्षेत्र से जलकल उपभोक्ताओं के कार्यालय मंगलोर को निरस्त करके पानी के उपभोक्ताओं के जलकल बिल जलकल संस्थान नगर निगम रुड़की में जमा कराए जाने के आदेश पारित करने की शीघ्र कार्यवाही की मांग की।