रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज आदर्शनगर स्थित एक वैंकट हॉल में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के चुनावी अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगई रही। इस मौके पर बोलते हुए महापौर अनिता ममगई ने कहा कि जनता का हित भाजपा में ही
सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा बेहद ईमानदार और अच्छी छवि के जनहितेषी नेता हैं। उनके हाथ मजबूत करें और आने वाली 14 फरवरी को जब बूथ पर वोट डालने के लिए जायें, तो एक-एक वोट कमल के फूल पर डालें ताकि फिर से सूबे में भाजपा की सरकार आ सके। उन्होंने कहा कि जो विकास का पहिया यहां धामी सरकार द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा हैं, उसको रुकने नहीं देना हैं बल्कि गति देनी हैं और इसके लिए प्रदीप बत्रा को जिताना बेहद जरूरी हैं। वहीं पार्टी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में
रुड़की को विकास की नई गति दी तथा जो कार्य शेष रह गये हैं। उन्हें पूरा करने के लिए मेरे पक्ष में मतदान करें। इस मौके पर मौजूद सभी ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को अपना सेनापति बताते हुए संकल्प लिया कि उन्हें बड़ी जीत दिलाकर देहरादून की पंचायत में भेजेंगे। इस मौके पर प्रदेश और रुड़की का भाजपा के चुनावी थीम सांग भी लांच किया गया। साथ ही कहा कि पीएम व सीएम ने देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वह पूरी तरह समाज के लिए समर्पित हैं और पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा हैं। कार्यक्रम को पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, चेयरमैन बृजेश त्यागी, अभिषेक चन्द्रा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर संजय त्यागी, कुलदीप तोमर, अनूप राणा, धीर सिंह रोड़, दीपक अरोड़ा, सुबोध चौधरी, संजीव तोमर आदि मौजूद रहे। इस दौरान वैद्य टेक वल्लभ का भाजपा में पुनः आगमन पर प्रदीप बत्रा ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार नितिन शर्मा को भी जल्द मना लिया जायेगा।