रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी शलभ सांसी ने मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का शासन रहा। जिसमें किसानों का उत्पीड़न लगातार किया गया। उन्होंने कहा कि इन सरकारों से छुटकारा पाने के लिए लोकदल प्रत्याशी के रुप में वह आपके बीच आये हैं। यहां से जब जीतकर देहरादून की पंचायत में जायेंगे, तो निश्चित रुप से किसानों की आवाज उठाकर उसका निराकरण कराने का काम करूंगा। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का सपना है कि 70 साल के शासन में किसान आज भी वहीं खड़ा हैं, जहां पहले खड़ा था। सरकारें आई और गई, लेकिन किसी ने भी किसान व युवाओं को रोजगार दिलाने का काम नहीं किया। साथ ही कहा कि कुर्सी पर बैठने के बाद किसान व मजदूर की समस्या को पूरी तरह नकार दिया गया। उन्होंने क्षेत्र की तमाम जनता से आहवान किया कि क्षेत्र के विकास के लिए आने वाली 14 फरवरी को उनके पक्ष में मतदान करेें ताकि जीतने के बाद इस क्षेत्र का चहंुमुखी विकास कर सकूं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि उनके साथ धोखा किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share