रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज विद्या विकासिनी एजुकेशन ट्रस्ट गुरूकुल नारसन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि रक्तदान आजादी का अमृत महोत्सव के बड़े समारोह का हिस्सा हैं। इस अभियान का उद्देश्य बिना पारिश्रमिक के नियमित रुप से स्वैच्छिक रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि रक्त या इसके घटक लाल रक्त कोशिकाएं/प्लाजमा प्लेट्स उपलब्ध, सुलभ किफायती और सुरक्षित हो। 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत की वार्षिक आवश्यकता लगभग डेढ़ करोड़ यूनिट हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो सेंकेंड में भारत में किसी को भी रक्त की आवश्यकता होती हैं। तकनीकी प्रगति के बाजवूद रक्त का कोई विकल्प नहीं और एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता हैं। वहीं ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश सालार ने कहा कि एक व्यक्ति के शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त होता हैं और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता हैं। शरीर में रक्त बहुत जल्दी बनता हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य डाॅ. दीपक सालार ने भी रक्तदान किया और सभी से रक्तदान अभियान का हिस्सा बनने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता को पूरा करता हैं बल्कि समाज और मानवता के लिए एक बड़ी सेवा हैं। इस मौके पर संदीप कुमार, संदीप चैधरी, प्रभात, अमित, धर्मेन्द्र, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share