लंढौरा। ( आयुष गुप्ता ) लंबे समय बाद क्षेत्र में पहुचे खानपुर विधायक उमेश कुमार लंढौरा स्थित वाल्मीकि मंदिर पर पहुंचे, जहां लोगांे ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं समाज के लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। जिनमें विधायक ने जल्द ही मंदिर का सौंदर्यकरण विधायक निधि से कराने का आश्वासन दिया।
आज लंढौरा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक उमेश कुमार व उनकी पत्नी सोनिया शर्मा का क्षेत्र में पहंुचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगो ने विधायक के सामने मंदिर की खस्ता हालत होने की बात कही, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विधायक निधि से वाल्मीकि मंदिर का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। इसके बाद गाधारौणा में रज्जाक के निवास पर पहंुचे, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेंद्र, रविंद्र, कल्लू, मुकेश, राजू, सुरेश, अमित, लीला, शिवम, सावन, साजन, अंशुल आदि मौजूद रहे।
