रुड़की। ( बबलू सैनी )
कलियर से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी जो घटिया सोच और शिक्षा माफिया की संज्ञा ले चुके है, का जनता के बीच में अब विरोध होना शुरू हो गया है। कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुनीश सैनी यहां वोट मांगने के लिए आए थे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और सवाल-जवाब के चलते वह यहां से उल्टे पैर दौड़ लिए। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी पर बंजर जमीन कब्जाने का भी आरोप है, हालांकि अभी इस प्रकरण की जांच जारी है। साथ ही बताया कि शिक्षा माफिया की संज्ञा पाने वाले भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का जनाधार लगातार घट रहा है। उनके साथ संगठन के लोग भी नहीं जुड़ पा रहे हैं और ना ही उनके समर्थक। क्योंकि मुनीश सैनी लोगों को गुमराह करने में काफी माहिर है। लोगों का कहना है कि भाजपा ने मुनीश सैनी को चुनाव मैदान में उतार कर अपनी हार सुनिश्चित की है और वह पार्टी हाईकमान से भी खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुनीश सैनी सिर्फ धनबल के सहारे अपने को विधायक देखना चाहते हैं, लेकिन जनता में इसकी कोई रुचि नहीं है। क्योंकि वोट देना जनता का काम है। चर्चा यह भी है कि मुनीश सैनी सभी लोगों को दरकिनार कर मात्र एक चेहरे के साथ चुनाव जीतने की मंशा लिए हुए हैं और उस चेहरे का खुद का कोई अस्तित्व नहीं है। लेकिन चर्चाओं में यह बात जरूर गर्म हो रही है कि यही दोनों नेता करोड़ों का गबन करने वाले आरोपी अमित सैनी को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली में भी पहुंचे थे।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार