रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली गंगनहर के अंतर्गत ग्राम मतलबपुर निवासी गत दिवस सांय से लापता विक्रम सैनी (42 वर्ष) के साथ अनिष्ट की आशंका परिजनों के द्वारा व्यक्त की गई है। इस संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी, चूंकि विगत प्रातः विक्रम सैनी की बाईक गंगनहर सोलानी पार्क रुड़की की पटरी पर लाक लगी लावारिस खड़ी बरामद की गई है। इसके बाद शिकायत पर तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर रात तक भारी भीड़ कोतवाली परिसर में लगी हुई थी। पुलिस

सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल से घटना के खुलासे में लगी हुई थी। संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले लापता विक्रम सैनी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन रुड़की में सेवारत है। गत दिवस सांय को सेवानिवृत्त बैंक कर्मी वी के गुप्ता के फोन आने पर अपनी बाइक से वह गांव मतलबपुर स्थित अपने आवास से रुड़की पहुंचे, लेकिन जब वह नहीं लौटे तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी, इसी बीच रात 8 बजे के उपरांत विक्रम सैनी ने अपनी बहन को फोन करके दो, तीन लोगों के नाम लेकर अपने उत्पीड़न की बात बताई।तभी तत्काल उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इससे घबराए परिजनों ने इस घटना की सूचना गंगनहर पुलिस को देकर लापता विक्रम सैनी का पता लगाने की गुहार लगाई। आज सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर सोलानी पार्क रुड़की से आगे पटरी पर विक्रम सैनी की बाइक लावारिस हालत में खड़ी बरामद की गई।‌ गंगनहर पुलिस हिरासत में लिये वीरेंद्र गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की, अशोक कश्यप निवासी आदर्श नगर रुड़की व उसके रिश्तेदार विनय कश्यप शराब ठेकेदार (लक्सर) से पूछताछ में लगी है। काल डिटेल तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में इनकी संलिप्तता की पुष्टि कर लापता बैंक कर्मी की वापसी के लिए प्रयास कर रही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों का गंग नहर कोतवाली में तांता लगा हुआ है। भारी भीड़ कोतवाली परिसर में मौजूद है। परिजनों को विक्रम सैनी के साथ अनिष्ट की आशंका बनी हुई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share