रुड़की। ( बबलू सैनी ) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी सोमपाल सिंह पुत्र स्व. मेघराज सिंह ने भगवानपुर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी करीब 8 बीघा निजी जमीन लामग्रंट गांव में हैं जो कब्रिस्तान से लगी हुई हैं। इस भूमि में मैंने खेत के चारों ओर लिप्टिस के पेड़ लगाये हुये थे, जो अब तैयार की स्थिति में हैं। खेत की देख-रेख एवं कटाई-बुआई तथा वर्तमान में रबि की फसल मेरे द्वारा छोटी लामग्रंट निवासी विनोद कश्यप पुत्र नकलीराम को दिया हुआ हैं। विगत 25 मार्च को छोटी लामग्रंट गांव निवासी मो0 अख्तर जो कि पूर्व समय में मेरे खेत की रखवाली करता था, ने घर आकर मुझे सूचना दी कि तुम्हारे खेत में पूर्वी दिशा के पड़ोसी किसान धूम सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी उपरोक्त के द्वारा विनोद कश्यप से मिलीभगत कर करीब 10 दिन पूर्व चोरी से काट लिये हैं। क्योंकि धूम सिंह और उसके परिवार के खेत मेरे खेत से लगे हुये हैं। साथ ही मेरी जमीन को बिकवाने का भी दबाव बनाने के लिए यह लोग मुझसे रंजिश रखते हैं और मुझे जानमाल का नुकसान पहंुचाने की धमकी देते रहते हैं। मेरे द्वारा पूर्व में भी थाना एंव उच्चाधिकारियों को उक्त विषय पर शिकायती पत्र दिया गया। आज जब मैंने प्रातः अपने बेटे मृत्युंजय सिंह को खेत पर भेजा, तो उसने बताया कि धूम सिंह ने विनोद के साथ मिलकर उनके लिप्टिस के पेड़ काट लिये हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। पीड़ित किसान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मंाग की हैं।