रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने झबरेड़ा और ढंडेरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक दुकान और शोरूम से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।
मंगलवार को सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर कॉलोनी ढंडेरा में 6 नवंबर को केदार सिंह नेगी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार देर शाम शेरखान निवासी बुझहेड़ी, पुरकाजी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सिविल लाईन क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने विजय नगर भारत कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि झबरेड़ा में जटोल रोड पर एक शोरूम से भी एलईडी स्क्रीन, प्रेस समेत लाखों का सामान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7 एलईडी स्क्रीन, प्रेस और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उसके साथ उस्मान निवासी बुझहेड़ी, पुरकाजी तथा सोनू निवासी हापुड यूपी भी शामिल थे। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।