रुड़की।
आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने एवं स्वच्छता अभियान को गति देने में अहम भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने संयुक्त रूप से दर्जन भर लोगों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास एवं शोध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण के कारण जहां जहां पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है। वहीं इस का मानव जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा उसका संरक्षण करने से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ ही स्वच्छता अभियान भी लगातार जारी रखना चाहिए, जिससे वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज घरेलू कचरे से जैविक खाद भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के अंतर्गत आज भागीरती कुंज, दयालबाग कॉलोनी, आईआईटी कॉलोनी तथा डॉ. नवीन बंसल कॉलोनी में पर्यावरण को बढ़ावा देने तथा घरेलू कचरे से खाद बनाने हेतु इनका सम्मान किया गया है। डॉक्टर नवीन बंसल, श्रीमती नताशा, ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी, आईआईटी सेनेटरी इंस्पेक्टर रवी मोहन व दीपक कुमार वर्मा, डॉक्टर अचल मित्तल, सोहराब खान ने भी पर्यावरण के संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर पार्षद विरेंद्र गुप्ता, मृदुल कुमार, अब्दुल कय्यूम, अमित कुमार, ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर एवं अविनाश त्यागी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share