रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली रुड़की पुलिस के बिछाए गये जाल में वाहन चोरी करने वाला गिरोह एक माह के अंदर दूसरी बार फंस गया। पुलिस टीम ने वाहन चोरी के दो शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से वाहन भी बरामद किए है।
विगत काफी समय से रूडकी व आस पास के क्षेत्रो से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिन पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवं पंजीकृत अभियोगो के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रूडकी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये। साथ ही सीसीटीवी कैमरो के साथ मैनुअल पुलिसिंग करते हुये वाहन चोरो को पकडने के लिये जाल बिछाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लडका कलियर रोड पर एक मोटर साईकिल को 5,000 रूपये में बेचने की बात लोगों से कर रहा है, जिसे पुलिस टीम द्वारा एक चोरी की मोटर साईकिल सहित दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया कि उसने रूडकी क्षेत्र से 04 मोटर साईकिल व 01 मोटर साईकिल मंगलौर क्षेत्र से चोरी की है। 02 मोटर साईकिल को 4500-4500 रूपये में दो ब्यक्तियों को बेचने की बात बतायी तथा 2 मोटर साईकिल उसके द्वारा मेला पार्किंग कलियर में खडी करना बताया गया। जिसकी निशानदेही पर दो अभियुक्त गण को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर निवासी ग्राम मेहवड कला थाना कलियर व नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी के अलावा एक 23 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, उ0नि0 देवन्द्र पाल, शशि भूषण जोशी, हे0का0 इसरार अली व विपिन व मनमोहन भण्डारी शामिल रहे।