रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोर कॉलेज में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 30 सितंबर के मद्देनजर किया गया। जिसमंे उत्तराखंड टेक्निकल विश्व विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंे कॉलेजो के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। साथ ही टीमों में ट्राफी को कब्जाने की भी होड लगी रही। यह मैच नॉक आउट के आधार पर खेले गये। प्रतियोगिता में बॉस्केट बाल पुरुष वर्ग में कोर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ भीमताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग टेबल टेनिस में जीबी पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कोर कॉलेज की महिला वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग टेबल टेनिश में जीबी पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो वहीं कोर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओंकार सिंह वायस चांसलर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हार-जीत से बड़ी खेल भावना होती हैं। सभी खिलाड़ी खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें ताकि वह हार-जीत से उपर उठकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार सके। वहीं कोर कॉलेज के एम.डी. डॉ. बृज मोहन सिंह ने कहा कि कोर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इसके लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ी जीवन मंे खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। क्योंकि खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता हैं और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखारा जा सकता हैं। इस मौके पर डॉ. ब्रज मोहन सिंह डायरेक्टर कोर कॉलेज, विकास चौहान आयोजक, सुनील रावत आयोजक तथा रमेश बिष्ट कोच कोर कॉलेज, दिनेश नेगी, शुरूति आदि मौजूद रहे।