रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नेताजी के चित्रा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थायी स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के एक महान देशभक्त और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे। वो स्वदेशानुराग और जोशपूर्ण देशभक्ति के एक प्रतीक थे। हर भारतीय बच्चे को भारत की स्वतंत्रता के लिये किये गये उनके कार्यों के बारे में जरुर जानना चाहिये। इस अवसर पर सजल केसरवानी (7ब) ने ओजस्वी कविता पाठ तथा नीलाक्षी (9स) ने भाषण के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की अलुमनाई एसोसिएशन के तरफ से विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन एवं उनके योगदान से परिचित कराने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नारा लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नारा लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 के वर्ग में नंदिनी पुंडीर (8अ) प्रथम, आहना (7स) द्वितीय तथा शिखा पालीवाल (7स) तृतीय स्थान पर रही। कविता लेखन प्रतियोगिता में जिया बोकाडिया (8अ) प्रथम, किंजल शर्मा(6अ) द्वितीय तथा श्रेयांश शर्मा (6स) तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक विभाग से चित्रकला प्रतियोगिता में हूमेरा (4अ) प्रथम, क्रिशिव वोहरा  (3ब) द्वितीय तथा सक्षम सारस्वत (3स) तृतीय स्थान पर रहे। उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि नेताजी की अदम्य भावना और निःस्वार्थ सेवा हमेशा इस देश के लोगों को, विशेषकर युवाओं को, विपत्ति का सामना करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की अलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारी अश्वनी भरद्वाज, नीलम सिंह, विजय चैहान, सतीश नेगी तथा महेश बोहरा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share