बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर डख्याट गांव ग्राम सभा के प्रधान गोपीनाथ जायाड़ा मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य डाॅ. एके तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीपी बहुगुणा ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वयंसेवी इस शिविर में विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं बौद्धिक परिचर्चा गतिविधियों में सम्मिलित होंगे। अपने भावी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से जूझने का और उनको हल करने का कौशल उनमें विकसित होगा।
कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना, उद्देश्य तथा स्वयंसेवी के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। ग्राम प्रधान गोपीचंद जयाड़ा ने बताया कि ग्रामसभा महाविद्यालय के विकास में हर तरह के योगदान देने के लिए हमेशा आगे रहेगी।
प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने श्रम की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के वाक्य ‘मैं नहीं तुम’ की व्याख्या करते हुए निस्वार्थ भाव से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत बताई। उन्होंने अपने संबोधन में सात दिवसीय शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञों से दी गई जानकारी से लाभान्वित होने के लिए स्वयंसेवकों से कहा।
इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने गढ़वाली भाषा में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं एनएसएस के लक्ष्य गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. जगदीश चंद्र, डॉ. अर्चना कुकरेती, डीपी गैरोला, दिनेश शाह, विनय शर्मा दीपेंद्र और दीपक जयारा उपस्थित रहे।