रुड़की।  ( बबलू सैनी ) चेन्नई में आयोजित 27वीं सब जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रदेशिय बालक टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन किया। यह टीम दो दिन पूर्व चैन्नई रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। आज इस टीम का रुडकी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उत्तराखण्ड क्रिकेट बाल एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा फूल-मालाओं व ढोल नगाडों से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व नेशनल टेनिस क्रिकेट बाल एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि चैन्नई में आयोजित अण्डर 17 में उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने नेशनल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी खेल के प्रति जागरूक है और खेलों के बच्चों को प्रोत्सिाहित कर रहे है। इसमें केन्द्र सरकार भी पीछे नही है। उन्होंने पूर्व में भी धर्मेन्द्र प्रधान से मिलकर इस खेल को यूनिवर्सिटी खेल में शामिल करने की मांग की थी, जो प्रक्रिया विचाराधीन है और मुझे पूरा भरोसा है कि इसी माह इस खेल को केन्द्र सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी गेम में शामिल किया जायेगा। साथ ही आशा जताई कि यह बच्चे अगली बार प्रथम स्थान प्राप्त कर वापस आयंेगे, तो मै इनका देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा भव्य स्वागत कराऊंगा। अमजद उस्मानी ने कहा कि उत्तराखण्ड की टीम द्वारा अच्छा प्रर्दशन किया गया। यह हम सभी के लिये गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जैसे औलंम्पिक में गेम्स को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है, उसी प्रकार नान ओलंम्पिक गेम्स को भी प्रोत्साहित करने का काम करें। क्योकि यह भी हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे है। उत्तराखण्ड टीम में कोच सीमांत बिष्ट अपनी टीम तरंग गिरि, उपेन्द्र पाल, मनमोहन राका, श्रीवंश शर्मा, अखिल, कुनांल छिवाल, विशाल सिंह, मोहित राणा, विनय जोशी, उज्जवल बेलवाल, आर्यल बेलवाल, विशाल कुमार, दिव्यांशु पाल, आर्यन कुमार, विशाल कुमार, शाहिल कुमार, अनुज शर्मा सहित वापस लौटे। इन सभी पूर्व विधायक धर्म पत्नी वैजयन्ति माला कर्णवाल, जितेन्द्र कुमार, कमल चावला, जितेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र कुमार, वसीम अहमद, शकील अहमद, भारत भूषण आदि ने जोरदार स्वागत किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share