रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड के देहरादून में हुई महिला जूडो खेलो प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर स्नेहा लोहान ने सिल्वर पदक जीतकर पुलिस विभाग ही नहीं अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
दरसल स्नेहा लोहान उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। मंगलौर के लिब्बरहेडी गांव निवासी स्नेहा लोहान लगातार उत्तराखंड पुलिस की ओर से जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती रहती है। इसी तरह इस जूडो प्रतियोगिता में भी उन्होंने सिल्वर पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने स्नेहा लोहान को बधाई दी। बताया गया है कि स्नेहा लोहान के परिवार से दो और जूडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके है। जिन्होंने विदेश की धरती पर जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।