Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / देवभूमि साइबर हैकथॉन-2022 के लिए उत्तराखंड पुलिस ने आईआईटी रुड़की के साथ हाथ मिलाया

देवभूमि साइबर हैकथॉन-2022 के लिए उत्तराखंड पुलिस ने आईआईटी रुड़की के साथ हाथ मिलाया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, आई हब दिव्य संपर्क, उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से ‘देवभूमि साइबर हैकथॉन -2022’ का आयोजन कर रहा है। इस हैकथॉन के दूसरे संस्करण का उद्देश्य भारत के प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुसार स्मार्ट पुलिसिंग के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तैयार करना है। इस 4 दिवसीय हैकथॉन का उद्घाटन आज हुआ।
‘देवभूमि साइबर हैकथॉन-2022’ में हिस्सा लेने के लिए पूरे भारत से बड़ी संख्या में प्रतियोगी आईआईटी रुड़की पहुंचे। इस आयोजन के लिए पंजीकृत 1700 छात्रों वाली 810 टीमों में से केवल 40 टीमें ही आईआईटी रुड़की के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं। इस कार्यक्रम में गृह मंत्रालय (एमएचए), केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के अतिथि शामिल हुए। अमित सिन्हा आईपीएस एडीजी उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि ‘टीमों को समस्या विवरण के समाधान पर ध्यान देना चाहिए। समाधान केवल दो प्रकार का हो सकता है, नया समाधान या किफायती समाधान। इसलिए, टीमों को समाधान प्रस्तुत करना चाहिए ताकि उत्तराखंड पुलिस इसे लागू कर सके। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने कहा कि एक देश के रुप में, हमने अब वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को पहचाना है। जैसे-जैसे अधिक हैकथॉन आयोजित किए जाते हैं, हम एक समाज के रुप में उन्हें संचालित करने में समझदार होते जा रहे हैं। काम करने वाली पीढ़ी के अनुभव को युवा पीढ़ी के साथ मिलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। क्योंकि युवा पीढ़ी नई तकनीकों के बारे में अधिक जागरूक है और तेज गति से अनुकूलन कर सकती है। यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस हैकथॉन के समस्या विवरण को तैयार करने के लिए काफी प्रयास किया है ताकि वे वास्तविक परिस्थितियों से प्रेरित हों। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सतीश ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान डीआईजी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज.एस. भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share