देहरादून: देहरादून में भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक होनी है। बैठक के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम को बतौर ऑब्जर्वर देहरादून भेजा गया है। माना जा रहा है कि वे देहरादून में कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद कोई बड़ा फैसला हो सकता है। मीडिया में भी इस तरह की चर्चाएं चल रही है कि राज्य में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है।

https://www.abplive.com/news/india/political-vacuum-in-uttarakhand-as-bjp-high-command-send-its-two-observers-1803908

ABP न्यूज ने भी खबर पब्लिश की है कि उत्तराखंड में राजनीति हलचल तेज हो गई है। हालांकि राजनीति हलचल किसी बात को लेकर है, फिलहाल यह साफ नहीं है। माना जा रहा है कि राज्य में पार्टी और सरकार में बड़ा बदलाव हो लेकर बैठक की जा रही है। भाजपा कोर ग्रुप के के तमाम बड़े नेता इस बैठक के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रातव भी देहरादून पहुंचने वाले हैं। राजनीतिक जानकार इसे अलग-अलग तरह से देख और समझ रहे हैं। हालांकि यह तो बाद में ही पता चलेगा कि आब्जर्वर कृत्यों के थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share